ग्रेटर क्लब पानीपत ने दशहरा पर्व देखने आने वाले लोगों के लिए लगाया भंडारा

0
337
Panipat news/Greater Club Panipat organized Bhandara for the people coming to see Dussehra festival
Panipat news/Greater Club Panipat organized Bhandara for the people coming to see Dussehra festival
  • ग्रेटर क्लब पानीपत के सदस्यों ने लोगों को बांटे लड्डू व ब्रेड पकोड़े
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। पानीपत शहर में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने दशहरा ग्राउंडों के आसपास पीने के पानी व खाने के सामान के भंडारे लगाए गए। वहीं ग्रेटर क्लब पानीपत द्वारा मितल मेगा माल के सामने सेक्टर 12 में ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के पुराने आवास एवं उनके उन्नत ग्रुप के कार्यालय के पास पीने के पानी, ब्रेड पकोड़ा और लड्डूओं का भंडारा लगाया गया।

 

Panipat news/Greater Club Panipat organized Bhandara for the people coming to see Dussehra festival
Panipat news/Greater Club Panipat organized Bhandara for the people coming to see Dussehra festival

101 किलो लड्डू और करीब आठ हजार ब्रेड पकोड़ा की व्यवस्था

ग्रेटर क्लब के प्रधान एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मेघराज गुप्ता ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा 101 किलो लड्डू और करीब आठ हजार ब्रेड पकोड़ा की व्यवस्था दशहरा पर्व में आने वाले लोगों के लिए की गई। क्लब द्वारा लोगों को बुधवार को दोपहर 2 बजे से लेकर देर शाम तक पीने के पानी की कई हजार छोटी बोतलें भी दी गई। इस मौके पर क्लब के उपप्रधान कृष्ण गर्ग, सचिव नवीन गुप्ता, कैशियर गोपाल तायल, संदीप गर्ग, विवेक गोयल, प्रवीन मितल, सुशील गोयल, सुनील कंसल, विकास, संजय गोयल, सन्नी, हरिओम व दीपक मितल आदि मौजूद रहे।