21 दिवसीय योग शिविर का हुआ शानदार समापन

0
305
Panipat News/Great conclusion of 21 day yoga camp
Panipat News/Great conclusion of 21 day yoga camp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मंगलवार को आर्य पीजी कॉलेज और भारतीय योग संस्थान पानीपत  के संयुक्त तत्वावधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय योग संस्थान के हरियाणा के प्रभारी रामपाल गोयल ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर तुलसी का पौधा देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस 21 दिवसीय योग शिविर को सफल संचालित करने के लिए डॉ. सोनिया सोनी, डॉ. रजनी शर्मा, एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ. शिव नारायण, एनएसएस के प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता और डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी।

आज के समय में योग हम सब के बहुत जरूरी

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में योग हम सब के बहुत जरूरी हो गया है, इसलिए हम सब को अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए। योग हमें स्वस्थ और निराकार बनाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने भोजन को संतुलित कर सब्जियों को खाने में ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए और फास्ट फूड से किनारा कर लेना चाहिए। मुख्य अतिथि रामपाल गोयल ने कहा कि आज पूरा संसार मिलकर कर योग दिवस मना रहा है। योग मनुष्य के शरीर को स्वच्छ बनाता और रोगों से लडने के लिए प्रतिरक्षा शक्ति प्रदान करता है। इसलिए हम सब को योग को अपनी दिनचर्या में जोड लेना चाहिए।

 

Panipat News/Great conclusion of 21 day yoga camp
Panipat News/Great conclusion of 21 day yoga camp

1 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन करवाया गया

21 दिवसीय योग शिविर की प्रभारी डॉ. सोनिया ने बताया कि कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में 1 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन करवाया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज की एनएसएस के स्वयं सेवक व एनसीसी के कैडेट्स प्राध्यापकों ने भी भाग लिया साथ ही 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर में आई.बी कॉलेज व एस.डी कॉलेज, पानीपत की एनसीसी इकाई के कैडेट्स और आर्य स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया की योग शिविर के प्रशिक्षक रहे नरेश कंबोज ने न केवल योग आसन सिखाये बल्कि आलोम-विलोम, कपाल भारती, प्राणायाम आदि का भी अभ्यास करवाया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।