पीआरपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 की शानदार एवं सार्थक शुरूआत

0
308
Panipat News/Great and fruitful start of Vigilance Awareness Week-2022 in PRPC
Panipat News/Great and fruitful start of Vigilance Awareness Week-2022 in PRPC
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। भ्रष्टाचार का मुकाबला पूरी ताकत से करने और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में 31 अक्टूबर, 2022 को सप्ताहभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों (31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022) का उद्घाटन समारोह मनाया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का इस वर्ष का विषय है ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’। कार्यक्रम की शुरुआत एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी, सभी मुख्य-महाप्रबंधकगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा कर्मचारी यूनियन के पधाधिकारियों की उपस्थिति में रिफाइनरी मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर, शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज) के द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाने के साथ हुई। कार्यक्रम को पीआरपीसी के सभी कर्मचारियों के लिए जूम एप के द्वारा लाइव भी किया गया।

ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ काम करना सुनिश्चित करना चाहिए

शुक्ला मिस्त्री ने अपने सम्बोधन के दौरान उल्लेख किया कि अपने कार्य के निष्पादन के दौरान हम जो काम करते हैं, उसके बारे में हम में से प्रत्येक को पूरा ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर पल सतर्क रहना चाहिए और ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ काम करना सुनिश्चित करना चाहिए। इसके बाद, पीआरपीसीएंस को संबोधित करते हुए, डहरिया ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी संगठन के साथ-साथ राष्ट्र के सतत विकास एवं समावेशी विकास के लिए एक बड़ी बाधा है। इसलिए भारत को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए हममें से प्रत्येक को अधिक सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इंडियनऑयल के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए पूरी नैतिकता के साथ कार्य करने चाहिए।

भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया

इस अवसर पर बलजीत सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता) ने सप्ताहभर आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले दिन की शुरुआत सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स में वॉकाथॉन के साथ हुई जहां लगभग 100 सीआईएसएफ अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया और भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर मोहम्मद अरशद हुसैन, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने ” सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा” दिलवाई चेतन कांबले, वरिष्ठ प्रबन्धक सतर्कता ने सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार को कैसे मिटाया जाए, इस बारे में सभी को जागरूक किया। अंत में टीम सतर्कता ने वीएम जोशी, वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में दिए गए सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।