Panipat News : ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में भव्य योग तपस्या कार्यक्रम संपन्न

0
105
Grand Yoga Tapasya Program concluded at Gyan Mansarovar Retreat Center

(Panipat News) पानीपत। ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में आज एक विशेष योग तपस्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से सैकड़ों साधक शामिल हुए। इस भव्य कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में बाल ब्रह्मचारी कुमार और गृहस्थ साधक पधारे। साथ ही, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स इस आयोजन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मिक शांति, पवित्रता और योग साधना के महत्व को जागरूक करना था

कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मिक शांति, पवित्रता और योग साधना के महत्व को जागरूक करना था। रिट्रीट सेंटर के निदेशक, राजयोगी बीके भारत भूषण ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए योग, तपस्या और पवित्रता से जुड़ी प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उनके शब्दों ने साधकों को आत्मा की गहराइयों में जाकर ध्यान करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में पानीपत सर्किल इंचार्ज, राजयोगिनी सरला बहन दीदी ने भी सभी साधकों को दिव्य अनुभूति कराई। उन्होंने अपने आशीर्वचनों में ध्यान के माध्यम से आत्मिक शक्ति और शांति को बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सर्किल की वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता की और साधकों को विशेष योग कमेंट्री के माध्यम से ध्यान की गहराइयों का अनुभव कराया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ध्यान की विधियों के माध्यम से आत्मिक उन्नति की अनुभूति और साधकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर केंद्रित रहा। ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कर, ब्रह्मावत्सों को अपने भीतर की ऊर्जा को जागृत करने और विश्व शांति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।