एक जुलाई को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

0
276
Panipat News/Grand Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out on First July
Panipat News/Grand Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out on First July
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा को लेकर सोमवार को जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में यात्रा उत्सव प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक जुलाई को निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ यात्रा को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने की। बैठक में उत्सव प्रधान दिलीप गुप्ता ने बताया कि 28 जून को सुबह 9 बजे स्वामी मुक्तानंद महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

ध्वजारोहण के पश्चात श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 28 जून की शाम को सुषमा कौशिक हरिद्वार वाले द्वारा राम से बड़ा राम का नाम पाठ का आयोजन किया जाएगा। 29 जून की शाम को शिव विवाह का आयोजन होगा। 30 जून शाम को सुषमा कौशिक द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की लीला की जाएगी। एक जुलाई को दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ की पूजा वंदना की जाएगी। पूजा वंदना के बाद भगवान जगन्नाथ जी गर्भ गृह से नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Panipat News/Grand Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out on First July
Panipat News/Grand Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out on First July

ये रहे मौजूद

यात्रा उत्सव प्रबंधक समिति कोषाध्यक्ष हेमराज कंसल, सचिव दिनेश मित्तल ने भी आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर कन्हेया कंसल, लाल चंद तायल, जयपाल कंसल, शशिकांत, प्रदीप तायल, अशोक कैलाशी, दीपक, भगवानदास, आनंद कंसल, दिनेश गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।