पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का भव्य आयोजन

0
364
Panipat News/Grand Organizing of All India Kavi Sammelan at Panipat Refinery and Petrochemical Complex
Panipat News/Grand Organizing of All India Kavi Sammelan at Panipat Refinery and Petrochemical Complex

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को टाउनशिप स्टेडियम में अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ आमंत्रित कविगणों एवं कवयित्री की उपस्थिती में एम एल डहरीया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कविता सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाली प्रेरणा स्रोत

कार्यक्रम के प्रारम्भ में रश्मि तिरु, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा आमंत्रित कवियों एवं कवयित्री, इंडियन ऑयल पीआरपीसी परिवार के सभी सदस्यों एवं इंडियन ऑयल के अन्य कार्यालयों से आमंत्रित उच्च अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए एमएल डहरीया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने कहा कि हमारे यहाँ कविता सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं माना जाता, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाली प्रेरणा स्रोत समझा जाता है। कविता के मूल में संवेदना है।

सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता

पीआरपीसी में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई, जिसमें हास्य की कविता सुनाने वाले धुरंधर कवि पद्मश्री सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा, प्रकाश पप्लू, अनिल चौबे, वीर रस से ओत -प्रोत कविता सुनाने वाले सौरभ जैन सुमन एवं गीत-गजलकार की कवयित्री डॉ. सीता सागर ने कविता पाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। कवियों एवं कवियित्री ना केवल कविता पाठ के माध्यम से दर्शकों को हँसाया और गुदगुदाया, बल्कि देश और समाज के कुछ ऐसे पहलुओं को भी अपनी कविता के माध्यम से हमारे सामने रखा, जिस पर आज के बदलते और व्यस्त परिदृश्य में पूरी मानव जाती को अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।

3000 लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कविता का आनंद उठाया

कार्यक्रम में एन सेंथिल कुमार, कार्यकारी निदेशक उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन, वीरेंद्र मोहन जोशी, वरिष्ठ समादेष्ठा, केंद्रीय औध्योगिक सुरक्षा बल, सभी मुख्य महाप्रबंधकगण, पीपीआरपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य सहित लगभग 3000 लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कविता का आनंद उठाया। अंत में प्रीति साह, हिन्दी अधिकारी ने सभी कवियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से न केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के बीच भी एक नवीन स्फूर्ति एवं नवीन ऊर्जा का प्रवाह होता है। कविताओं के विभिन्न रसों के प्रति प्रेम बढ़ता है और सकारात्मक सोच को बल मिलता है। सभी के सम्मिलित प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।