- ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन
(Panipat News) पानीपत। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन टीडीआई सिटी, सेक्टर-23, हुडा स्थित क्लब हाउस में किया गया। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्तिभाव और ज्ञानयुक्त प्रवचनों से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर राजयोगिनी बी.के. सरला बहन (इंचार्ज, पानीपत सबज़ोन) ने आशीर्वचन प्रदान किए और बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व आत्मा की जागृति का प्रतीक है। भगवान शिव का अवतरण सत्य धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हुआ है।
कार्यक्रम में राजयोगिनी बी.के. सुनीता (संचालिका, हुडा सेवाकेंद्र) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव का सन्देश ही सत्य और शाश्वत ज्ञान है। यह पर्व हमें स्वयं को आत्मा रूप में अनुभव करने और अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानने की प्रेरणा देता है। इसके अलावा, बी.के. सारिका (संचालिका, टीडीआई सेवाकेंद्र) ने राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया, जिससे सभी उपस्थित जनों को आत्मिक शांति और आंतरिक शक्ति का अनुभव हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने शिवरात्रि पर्व के आध्यात्मिक महत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Panipat News : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेतना वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन