पानीपत जाटल रोड से निकली भव्य भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा

0
271
Panipat News/Grand Lord Valmiki procession came out from Jatal Road
Panipat News/Grand Lord Valmiki procession came out from Jatal Road
  • प्रमोद विज व राजेश कुमार ने समाज का दिल जीता
  • विजयलक्ष्मी पालीवाल ने भगवान वाल्मीकि जी की पालकी में की पूजा अर्चना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जाटल रोड स्थित सिद्ध बाबा चरण दास शक्ति पीठ अंतर्गत वाल्मीकि अमरपुरी के तत्वावधान में भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा से पूर्व वाल्मीकि अमर पूरी मंदिर में समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक प्रमोद विज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार व समारोह की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने की। इनके अलावा मेयर अवनीत कौर, डॉ अर्चना गुप्ता, विजयलक्ष्मी पालीवाल व चांद भाटिया भी उपस्थित रहे। वाल्मीकि समाज ने मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें अमरपुरी प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि छात्रावास व विशाल पुस्तकालय निर्माण की मांग की गई।

निर्माण कार्यों में कमी नहीं आने देंगे

विधायक प्रमोद विज ने अमरपुरी के विकास के लिए 51 लाख रुपए की घोषणा व पेयजल के लिए ट्यूबवेल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस 4 एकड़ जमीन में जितना संभव हो सका वह निर्माण कार्यों में कमी नहीं आने देंगे। वाल्मीकि छात्रावास की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस पर कार्रवाई अमल में लाने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर रमेश चंद्र पुहाल, सतीश चौहान, प्राण रत्नाकर, सुरेश कांगड़ा, प्रताप वाल्मीकि, बसंत बोहत, राजीव लीडलान, रविंद्र मंडल, सुनील बिडलान, अशोक कालरा, बलराम सौदा, मंगतराम, पालेराम आदि समाज के प्रमुख लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।