Grand Finale of Summer Camp : बाल भवन में चल रहे समर कैम्प का हुआ भव्य समापन 

0
169
Panipat News-Grand Finale of Summer Camp 
Panipat News-Grand Finale of Summer Camp 

Aaj Samaj (आज समाज),Grand Finale of Summer Camp,पानीपत : रविवार को पानीपत बाल भवन में चल रहे समर कैम्प का समापन हो गया। समापन पर मुख्यतिथि के तौर पर राहुल नरवाल पहुचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्लम एरिया के बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है यही बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हैं। राहुल नरवाल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद ने स्लम एरिया के बच्चों का मंच देकर सराहनीय कार्य किया है। ऐसे कार्यक्रम प्रशासन आगे भी करता रहेगा। उन्होंने सहयोग की टीम की जमकर तारीफ की कहा कि तीस दिन बच्चो की जिम्मेदारी उठाना बहुत बड़ी बात है।

 

  • निगम कमिश्नर राहुल नरवाल मुख्यातिथि पहुँचे
  • सहयोग ने उठाई तीस दिन बच्चो की जिम्मेवारी

 

बाल कल्याण परिषद का कार्यालय हमेशा बच्चों के लिए खुला है

सहयोग ने उम्मीद से बढ़कर काम किया है। मेरा परिवार ने भी गरीबी का समय देखा है। निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने बच्चो को बताया उनके परिवार ने भी गरीबी देखी थी, लेकिन हार नही मानी। जिला बाल कल्याण अधिकारी अधिकारी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि 1 जून से 30 जून तक चलने वाले समर कैंप में उन्हें बच्चों के लिए कुछ करने का मौका मिला कि 30 दिन में बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार पाए। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी कैंप समापन पर पहुंचे बच्चों को कहा कि बाल कल्याण परिषद का कार्यालय हमेशा बच्चों के लिए खुला है बच्चों की हर तरह की मदद करने के लिए बाल भवन हमेशा तैयार रहेगा।

सहयोग परिवार का रहा विशेष योगदान

1 जून से 3 जून तक चलने वाले समर कैम्प में पिछले दो साल से सहयोग परिवार जिम्मेदारी उठाता आ रहा है। सहयोग परिवार ने कैंप में बच्चों के खान पान का तो विशेष ख्याल रखा वही बच्चों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप भी लगाए। सहयोग परिवार के प्रेजिडेंट गौरव लिखा ने कहा कि सहयोग परिवार स्लम एरिया के इन बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।गौरव लिखा ने कैम्प में सहयोग करने वाली शहर की सभी संस्थाओं का धन्यवाद व्यक्त किया। वही समापन पर श्री खाटू धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कैम्प में सहयोग देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया

बाल भवन में चल रहे समर कैंप में 30 दिन लगातार सहयोग देने वाले सहयोग परिवार श्री खाटू धाम ट्रस्ट लखदाता सेवा समिति व अन्य संस्थाओं को व बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले टीचर आंसू रिंकू मुकेश सरोहा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्लम के बच्चों ने स्लम थीम पर प्रस्तुति दी

स्लम के बच्चों ने डांस में स्लम थीम पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने दिखाया कि स्लम में पैदा होने वाला बच्चा कितना संघर्ष करता है। संघर्ष कर जब वह आगे बढ़ता है तो दुनिया में मिसाल बनता है।स्लम थीम में बच्चों ने दिखाया कि ऐसी स्थिति में बच्चे किस स्थिति से गुजरते है।