जिला भाजपा द्वारा नव निर्वाचित सरपंचों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया

0
407
Panipat News/Grand felicitation ceremony of newly elected Sarpanchs was organized by District BJP
Panipat News/Grand felicitation ceremony of newly elected Sarpanchs was organized by District BJP
  • जिला भाजपा द्वारा आयोजित समान समारोह में में भारी संख्या में पहुंचे सरपंच
  • सम्मान से गद गद नजर आए नवनिर्वाचित सरपंच
  • गांव के विकास में नही आने दी जाएगी धन की कमी: कृष्ण लाल पावर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पंचायत चुनाव पहली सीढ़ी होती है। पंचायती राज संस्थाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव कह सकते है। पंचायत राज में सरपंच गांव की सरकार का मुखिया होने के कारण गांव के विकास की पट कथा लिखता है तथा गांव के लिए सरकारी नीतियों ,कार्यकर्म व योजनाओं को लागू करने में अहम योगदान देता है। ये शब्द भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन रविंद्र राजू ने जिला भाजपा द्वारा जी टी रोड स्थित आर्य कॉलेज के सभा गार में  आयोजित नव निर्वाचित सरपंचों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।

गांव के विकास में सबको साथ लेकर चले

रविंद्र राजू ने नवनिर्वाचित सरपंचों को आग्रह किया कि जिस प्रकार मुख्य मंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर पूरे हरियाणा में एक समान विकास करवा रहे है उसी प्रकार आप भी गांव के विकास में सबको साथ लेकर चले। बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए। सम्मान समारोह में सर्व प्रथम पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान वंदे मातरम् व भारत माता की जय के नारों से सभागार गुंजाये मान हो रहा था। समारोह का प्रारंभ राष्ट्र गीत से हुआ तथा समापन्न राष्ट्र गान से हुआ। समरोह में भारी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंच पहुंचे। नव निर्वाचित सरपंचों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानीत होने पर नवनिर्वाचित सरपंच गद गद नज़र आए।

संगठन की आवश्यकता होगी तो संगठन चौबीसों घण्टे तैयार

इस अवसर पर सम्मानित होने पर नवनिर्वाचित सरपंचों ने भावुक होकर कहा की आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने इस प्रकार सामूहिक तौर पर नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान नहीं किया जो भाजपा ने किया हम इस मान सम्मान के लिए भाजपा पार्टी आभार व्यक्त करते है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ज़िला भाजपा अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि सभी सरपंचों की मदद को जिला भाजपा संगठन सदैव तैयार है।किसी भी सरपंच को गांव के सामूहिक विकास कार्य में संगठन की आवश्यकता होगी तो संगठन चौबीसों घण्टे तैयार है। डा. अर्चना ने कहा की बहुत सारी योजनाएं गरीब कल्याण की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम नव निर्वाचित सरपंचों को पूरी ईमानदारी से करे।

गांव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं

डा. अर्चना ने कहा की महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा गांव में बस्ती है इस लिए गांव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं। समारोह में बोलते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा की प्रधान मंत्री मोदी ग्राम विकास की अनेक योजनाओं को लेकर आए है। संजय भाटिया ने कहा की स्कूलों, पी एच सी आदि संस्थाओं की देख भाल पंचायती राज संस्थाओं को देने बारे विचार करना। गांव की कोई गली, नाली तलाब आदि की मरमत हेतु पोर्टल पर डालने यदि कोई भी पंचायती राज संस्थाओं का सदस्य उसको अनुमोदित करने पर कार्य हल  करने आदि कार्य पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करते है। मुख्य मंत्री मनोहर लाल हर प्रकार से पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत कर रहे है।

सरपंच सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के पात्र लोगो तक लेकर जाएँ

सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा की नवनिर्वाचित सरपंच गांव के विकास की योजनाएं बनाएं मुख्य मंत्री मनोहर लाल गांव के विकास में धन की कमी नहीं आने देंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम विधायक महिपाल ने कहा की सरपंच सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के पात्र लोगों तक लेकर जाए। पूरी पारदर्शिता से काम की सेवा करे। विधायक प्रमोद विज सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच अपने अपने गांव में महिला शिक्षा पर ध्यान दे। जिला मिडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने बताया की कार्यकर्म आरंभ होने से 153 सरपंच पंजीकरण करवा कर कार्यकर्म में शामिल हो चुके थे, पंजीकरण बंद होने के बाद भी सरपंचों का कार्यकर्म में पहुंचना जारी था।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी जवाहर सैनी, मेयर अवनीत कोर, प्रदेश कार्य कारनी सदस्य मेघराज गुप्ता, सुलेख दीदवाड़ा,जिला प्रभारी जवाहर सैनी, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा ऋषि पाल रावल, जिला संगठन मंत्री रवि राणा, जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया, कृष्ण छोकर,जिला मंत्री सुनील परढाणा, कृष्ण आर्य, अनीता चावला, जिला मिडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल, जिला कार्यालय अध्य्क्ष निशा सिंह, जिला अध्य्क्ष किसान मोर्चा महावीर दहिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलेख डीडवाडा रोशन माहला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।