आर्य पीजी कॉलेज में 69 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
पुरुष वर्ग में हर्ष व महिला वर्ग में नीतू बेस्ट एथलीट
मुख्य अतिथि सुरेंद्र शिंगला व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने किया प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
विजेताओं को बांटे पुरस्कार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार को 69 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने हुनर की चमक बिखेरी और शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि रूप में शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत कर अभिनंदन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर में सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डॉ. जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी व विभाग के सभी प्राध्यापकों व प्रशिक्षकों को बधाई दी। वहीं महाविद्यालय की प्रंबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, अरुण आर्य ने 67 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ. गीतांजली व डॉ. दिनेश गाहल्याण ने किया।
पुरूष वर्ग में हर्ष व महिला वर्ग में नीतु बेस्ट एथलीट चुना
मुख्यतिथि सुरेंद्र शिंगला ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भांति खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय की उपलब्धियां शानदार हैं और हमारे होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। अंत में बताया कि 69 वीं खेल-कूद प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हर्ष व महिला वर्ग में नीतु बेस्ट एथलीट चुना गया।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के यूं रहे परिणाम
पुरुष वर्ग लॉन्ग जंप में बी.सी.ए द्वितीय वर्ष के खिलाड़ी हर्ष ने प्रथम स्थान, बी.एस.सी द्वितीय वर्ष के गुरमीत ने द्वितीय स्थान, बी.ए प्रथम वर्ष के युद्धवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग दो सौ मीटर दौड़ में बी.ए द्वितीय वर्ष के हर्ष ने प्रथम स्थान,बी.ए प्रथम वर्ष के युद्धवीर ने द्वितीय स्थान, बी.टी.एम प्रथम वर्ष के मनजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग चार सौ मीटर दौड़ में बी.ए प्रथम वर्ष के युद्धवीर ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष के रितिक ने द्वितीय स्थान, बी.ए प्रथम वर्ष के मनोज व बी.ए तृतीय वर्ष के अंकित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में लॉन्ग जंप में बी.ए तृतीय वर्ष की मनीषा व बी.ए प्रथम वर्ष की रितिका ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की नेहा ने द्वितीय स्थान व बीए द्वितीय वर्ष की नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग पुरुष वर्ग शॉटपुट
महिला वर्ग शॉटपुट में बीए प्रथम वर्ष की गुंजन ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की मनीषा ने द्वितीय स्थान, बीए प्रथम वर्ष की ट्विंकल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग शॉटपुट में बीसीए द्वितीय वर्ष के हर्ष ने प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के अरुण ने द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष के रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में बीए प्रथम वर्ष का रितिक प्रथम, बीएएमसी प्रथम वर्ष का बंटी द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष का बिंटू तृतीय पर रहा।महिला 800 मीटर दौड में बीए द्वितीय की सपना प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष की नीतु तृतीय स्थान पर रही।
महिला वर्ग दौड़
महिला वर्ग दौ सौ मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की नीतू ने प्रथम स्थान, बी.ए द्वितीय वर्ष की नेहा ने द्वितीय स्थान, बीए प्रथम वर्ष की रितिका व बीए द्वितीय वर्ष की निधि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग चार सौ मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की नीतू ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की कीर्ति ने द्वितीय स्थान व बीए द्वितीय वर्ष की सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड में बीए द्वितीय वर्ष की नीतू ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की कीर्ति ने द्वितीय स्थान, बीए प्रथम वर्ष की रितिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
शिक्षक वर्ग की महिला वी पुरुष दौड़
साथ ही शिक्षक पुरुष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रो. प्रवीन प्रथम, डॉ. अकरम द्वितीय व डॉ. दिनेश गाहल्याण व प्रो. शिवांक रावल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। शिक्षक वर्ग की महिला 100 मीटर की दौड़ में प्राध्यापिका रीतू ने प्रथम स्थान, डॉ. नीलू खालसा ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान कोमल ने हासिल किया। गैर शिक्षक वर्ग में अंकित ने प्रथम, चिराग ने द्वितीय व राजेंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर, डॉ. रामनिवास डॉ. अनुराधा सिंह, प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. गीतांजली धवन, डॉ.मधु गाबा,डॉ. मीनल तालस, प्रो.रमेश शिंगला, डॉ. शिवनारायण, डॉ.संदीप गुप्ता, मामनी सैनी, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. राजेश टूर्ण कोच राजेंद्र देशवाल, डॉ.विजय सिंह, प्रो.उमेद, डॉ.राजेश गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।