Panipat news विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

0
129
Grand celebration of Shri Krishna Janmashtami at Victor Public Senior Secondary School
पानीपत। शनिवार को कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की अध्यापिका मीनू शर्मा द्वारा छात्रों को जन्माष्टमी पर्व की महत्ता से अवगत कराने के साथ हुई। इसके पश्चात, धन्या और उनके समूह ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कक्षा 11वीं की छात्रा रूपाली और उनके समूह ने एक मधुर भजन प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 10वीं की छात्रा डिंपी ने “अली मोहे लागे वृंदावन जीको” नामक भजन प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने अत्यंत सराहा।
कक्षा 4 के छात्र-छात्राओं ने “वो कृष्णा है” गीत पर एक मोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को अत्यंत प्रिय लगी। इसी प्रकार, कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने “यशोमती मैया से बोले नंदलाला” गीत पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 1, 5 और 7 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न श्रीकृष्ण भजनों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के मैनेजर विक्रम गांधी ने गीता के उपदेशों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों का पालन करने और कर्म की महत्ता को समझने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रेष्ठा गांधी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।