आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर में होली के उपलक्ष्य में फूलों की होली तथा एक शाम बिहारी जी के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आमंत्रित भजन गायकों में मुख्य रूप से गोलोक वासी भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के सुपुत्र जतिन अग्रवाल मुंबई वाले तथा ठाकुर के विशेष कृपा पात्र महावीर शर्मा दिल्ली वाले ने होली के गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मैं तो तुम संग होली खेलूंगी तथा चड्ढ गई श्याम भंग होरी में गीत जैसे ही गाना शुरू किया सभी दर्शक झूमने लगे।
ये रहे मौजूद
मुख्य अतिथियों में सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पार्षद संजीव दहिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश टुटेजा, पार्षद अनीता परुथी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति भीम सचदेवा, राकेश मुंजाल, वरुण विज, कंवर रविंद्र सैनी एवं सुरेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम में संत वृंद का भी सानिध्य मिला जिसमें मुख्य रुप से श्री ब्रह्म ऋषि महाराज तथा परम पूज्य दाऊजी महाराज रहे। कार्यक्रम के उपरांत अमृत्तुल्य भंडारे का आयोजन किया गया। प्रधान विपिन चुघ, जुगल कंसल, महेश भाटिया, गुलशन, विक्की, राहुल, सुदेश, गुलशन बरेजा, सुनील, गिरीश आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद
ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री