Panipat News : पाइट संस्कृति स्कूल अंसल में भव्य पुस्तक मेला एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

0
86
Grand book fair and art exhibition organized at Pait Cultural School Ansal

(Panipat News) पानीपत। पाइट संस्कृति स्कूल पानीपत में आज एक भव्य प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस विशेष आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश तायल और राकेश तायल के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल, चार्ट एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण से जुड़े रोचक नवाचार देखने को मिले। पुस्तक मेले में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक एवं साहित्यिक पुस्तकों का विशेष संग्रह प्रस्तुत किया गया, जिससे बच्चों में पढ़ने की रुचि को बढ़ावा मिला।

कला प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी कल्पनाशीलता को रंगों और चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया। विभिन्न पेंटिंग्स, स्केच एवं हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए। विद्यालय के चेयरमैन मोहित चुघ, डॉ ऋषभ चुघ और प्रियंका चुघ ने प्रदर्शनी खूब सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्या कल्पना लाठर ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए सीखने का एक उत्कृष्ट माध्यम बना, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का भी एक सशक्त मंच प्रदान किया।