Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में चार दिवसीय मेगा टैलेंट हंट शो का भव्य एवं शानदार समापन

0
243
Grand and spectacular conclusion of four day Mega Talent Hunt Show at SD PG College

(Panipat News) पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओ में छिपी प्रतिभा एवं टैलेंट को उजागर करने हेतू तथा उन्हें उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से चार दिवसीय टेलेंट हंट शो का आयोजन किया गया, जिसमें गायन में अभिषेक और सोनिया, वादन में अभिषेक और शिवम, थिएटर में शिवम, मिमिक्री में अनुज, भाषण में रजत और वंश, काव्य पाठ में खुशबू और नेहा, और पेंटिंग प्रतियोगिता में मोहित ने बाजी मार प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया। कार्यक्रम का विधिवत समापन कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने किया। उनके साथ कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी डॉ संगीता गुप्ता, डॉ मोनिका खुराना, डॉ संतोष कुमारी, प्रो शिवरानी, प्रो मिनाक्षी, डॉ कविता रानी, प्रो निधि, डॉ मंजीत समेत अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

विदित रहे कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को न सिर्फ पुरस्कारों एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा बल्कि उन्हें कुरुक्षेत्र विश्वविधालय के प्रतिष्ठित यूथ फेस्टिवल, रत्नावली तथा ऐसी ही अन्य बड़ी प्रतियोगिताओ और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिलेगा। दिनेश गोयल प्रधान ने अपने सन्देश में कहा कि समय रहते बहुमुखी व्यक्तित्व का निर्माण अगर हो जाए तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। सह-पाठ्यचर्या और सांस्कृतिक गतिविधियों के बिना शिक्षा अधूरी है। प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि कॉलेज में नियमित आकर पढ़ने का फायदा तभी है जब विद्यार्थी कक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। खुद में छिपी प्रतिभा को पहचानने और संवारने का इससे बेहतर अवसर कोई दूसरा नहीं है।

गायन प्रतियोगिता का परिणाम –
प्रथम अभिषेक और सोनिया बीए-प्रथम
द्वितीय वीर और सनप्रीत बीए-प्रथम
तृतीय रोहित और रोहित पोसवाल बीए-प्रथम
वादन प्रतियोगिता का परिणाम –
प्रथम अभिषेक और शिवम बीए-द्वितीय
द्वितीय वीर और आशा बीए-तृतीय
तृतीय पिंकी और राज बीए-तृतीय
थिएटर प्रतियोगिता का परिणाम –
प्रथम शिवम् और नुसरत बीए-प्रथम
द्वितीय कोमल और साक्षी बीए-तृतीय
तृतीय पुनीत और दीपक बीए-तृतीय
पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम –
प्रथम मोहित बीए-द्वितीय
द्वितीय अन्नू बीए-द्वितीय
तृतीय साक्षी बीए-द्वितीय
सांत्वना साहिल बीए-तृतीय
मिमिक्री प्रतियोगिता के परिणाम –
प्रथम अनुज बीए
द्वितीय प्रदीप और रोनित बीए
तृतीय कपिल और सुमन बीए
भाषण प्रतियोगिता के परिणाम –
प्रथम रजत और वंश एमए और बीए
द्वितीय नीलाक्षी और ख़ुशी बीबीए और बीए-तृतीय
तृतीय ख़ुशी और इशिका बीए-द्वितीय
काव्य पाठ प्रतियोगिता के परिणाम –
प्रथम खुशबू और नेहा बीकॉम
द्वितीय पंकज और आयुष बीकॉम
तृतीय विपिन एमए