कैंटीन शुरु होने पर छात्राओं ने इनसो नेताओं का किया धन्यवाद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और छात्र नेता राजेंद्र जैलदार का राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा पर पंहुचने पर छात्राओं ने कॉलेज कैंटीन शुरु करवाने पर धन्यवाद किया है। इनसो कॉलेज प्रधान कृतिका बेनिवाल, मंजू बनवाला, गीता मान, नैंसी ने बताया कि कई वर्षों से राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा की कैंटीन बंद थी। कोरोना काल के पहले से कैंटीन बंद थी तो इनसो लगातार कॉलेज में कैंटीन शुरु करवाने को लेकर लगातार प्रयासरत थी।
इनसो की मेहनत के कारण इस बड़ी समस्या का हल
इनसो नेता कई बार कॉलेज प्राचार्य से मिल चुके थे। छात्राएं भी कॉलेज में लगातार इनसो के सामने मांग उठा रही थी, क्योंकि कॉलेज में छात्राओं को खाने पीने की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब इनसो की मेहनत के कारण इस बड़ी समस्या का हल किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधान कृतिका बेनिवाल, चैयरमेन मंजू बनवाला, उपप्रधान गीता मान, कॉलेज प्रभारी अंकिता शर्मा, नैंसी कॉलेज महासचिव, अनू दहिया, मौसम देशवाल, अरजू रोड, प्रियंका आदि मौजूद रही।