- निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को सरकार करेगी पुरस्कृत: सुशील सारवान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के तहत कराये जा रहें आम पंचायत चुनाव में पंच पद के 1090 उम्मीदवार , सरपंच पद का एक उम्मीदवार व पंचायत समिति की 3 महिला उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंच पद के 534 पुरुष व 556 महिला उम्मीदवार शामिल हैं जबकि पंचायत समिति में 3 महिला उम्मीदवार व सरपंच के लिए एक पुरुष उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुए जिले के पंच, सरपंच और पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों व ग्रामीणों को चुनाव की इस पहल के लिए उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बधाई दी है।
यहाँ हुए निर्विरोध चुनाव
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि पंच पद के निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में खंड बापौली में 55 पंच जिनमें 38 पुरूष व 17 महिला पंच शामिल हैं। खंड इसराना में 255 निर्विरोध निर्वाचित पंचों में 122 पुरुष व 133 महिला शामिल हैं। खंड मतलौडा में कुल 229 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 107 पुरुष व 122 महिला पंच उम्मीदवार शामिल हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि खंड पानीपत में निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में कुल 172 उम्मीदवारों में 80 पुरुष व 92 महिला पंच उम्मीदवार शामिल हैं। उपमंडल समालखा में निर्विरोध निर्वाचित हुए 247 उम्मीदवारों में 122 पुरुष 125 महिला पंच उम्मीदवार हैं। खंड सनौली खुर्द में निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में 65 पुरुष व 67 महिला पंच उम्मीदवार हैं।
निर्विरोध चुनाव किया है वो काबिले तारीफ
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि पंचायत समिति पद के निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में 3 कुल महिला उम्मीदवार हैं जिनमें 1 महिला उम्मीदवार खंड इसराना से व 1 महिला उम्मीदवार खंड मतलौडा से और 1 महिला उम्मीदवार खंड पानीपत से है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि मतलौडा खंड के अहमदपुर माजरा गांव के रमेश निर्विरोध सरपंच चुने गये हैं। इस गांव की पूरी पंचायत इस चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई है। इस रिकार्ड के लिए उपायुक्त ने खास तौर पर गांव बालों को बधाई दी है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि जिले के जिन गांव के लोगों ने पंच, सरपंच और पंचायत समिति के चुनाव में उम्मीदवारों पर निर्विरोध चुनाव किया है वो काबिले तारीफ है। उनकी यह पहल अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद
ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा