Panipat News : सरकार 2 लाख युवाओं को कराएगी रोजगार उपलब्ध पंचायत विकास एवं खनन मंत्री : कृष्ण लाल पंवार

0
116
Government will provide employment to 2 lakh youth, Panchayat Development and Mining Minister Krishna Lal Panwar
  •  प्रदेश में 19000 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
  • ढाई हजार गांव में खोले जाएंगे जिम
  • प्रदेश में बनाई जाएगी एक हजार लाइब्रेरी

(Panipat News) पानीपत। हरियाणा के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को इसराना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बुआना लाखू,कैथ, काकोदा शाहपुर, चमराड़ा आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकार 2 लाख युवाओं को रोजगार देगी वह पढ़ाई के स्तर में और भी सुधार करेगी। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस काबिल बनाना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके इसको लेकर प्रदेश के 1 हजार गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

पंवार ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। युवाओं के लिए गांव में ढाई हजार के करीब जिम खोले जाएंगे उन्होंने कहा कि 6 हजार 5 सौ से ज्यादा गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत जल्द ही राज्य सरकार करेगी। इसके अतिरिक्त 1 हजार संस्कृति केंद्र भी अगले साल तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। आने वाले 5 सालों में देश का नक्शा बदल जाएगा।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों के साथ–साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली ना जलाएं, कहा कि सरकार किसानों का विशेष ख्याल रखे हुए हैं हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर उक्त सभी गांवों में ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व शाल ओढ़ाकर करके उनका जोरदार अभिनंदन किया।