Panipat News अग्निवीर योजना को समाप्त करके देश के युवाओं को सुरक्षित भविष्य दे सरकार

0
92
Panipat News Government should give a secure future to the youth of the country by ending Agniveer Yojana
खरखौदा: किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदीश चहल राठधना ने गांव मंडोरा ,गढ़ी निजामपुर में जनसंपर्क करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सेना में भर्ती होने के लिए अग्नि वीर योजना चलाई है। सेना से सेवानिवृत्त होने पर इतनी कम आय से अग्निवीर कैसे अपने परिवार गुजारा कर पाएंगे। उन्होंने  मांग करते हुए कहा कि  अग्निवीर योजना को समाप्त करके देश के युवाओं को सुरक्षित भविष्य दे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर इस योजना को समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाने में सरकार नाकामयाब सिद्ध हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव कांग्रेस की जीत से सरकार बननी निश्चित है। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री इन्दू चहल, मास्टर मोहर सिंह श्योराण, पं बलवान, रामकुमार कश्यप बिधलान, मोनू आदि उपस्थित रहे। 9 केकेडी दो फोटो। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात करते जगदीश चहल