पानीपत नगर निगम में टेंडरों की राशि बढ़ाने जाने के मामले की सीबीआई से जांच करवाए सरकार: राकेश चुघ

0
214
Panipat News/Government should get the CBI investigated in the matter of increasing the amount of tenders in Panipat Municipal Corporation: Rakesh Chugh
Panipat News/Government should get the CBI investigated in the matter of increasing the amount of tenders in Panipat Municipal Corporation: Rakesh Chugh
  • आप के जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ  72 लाख के टेंडर को 2.50 करोड़ का करने पर हुए मीडिया से रूबरू
  • भाजपा नेताओं व निगम अधिकारियों पर लगाया ठेकेदारों के साथ मिलीभगत का आरोप
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत नगर निगम द्वारा इंडस्ट्रियल सेक्टर 29 पार्ट टू में बनाई जाने वाली सड़क के एक 72 लाख रुपए के टेंडर को एक्सटेंड करके (बढ़ाकर) करीब 2.50 करोड़ रूपए का कर दिया गया। जबकि नियमानुसार किसी टेंडर की राशि 10 प्रतिशत ही बढ़ाई जा सकती है। निगम द्वारा एक्सटेंड किया गया यह टेंडर बृहस्पतिवार को पानीपत में सोशल मीडिया पर छाया  रहा और शहर के लोगों में यहीं टेंडर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री एवं समाजसेवी राकेश चुघ ने इस टेंडर की राशि को एक्सटेंड करने के मामले में पानीपत के वरिष्ठ भाजपा नेताओंं और नगर निगम अधिकारियों पर ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप लगाए है। उन्होंने इस सारे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

नगर निगम को तो लूट का अड्डा मान लिया

राकेश चुघ ने बृहस्पतिवार को दोपहर बाद कुटानी रोड पहलवान चौक स्थित अपने फैक्टरी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। राकेश चुघ ने कहा कि किसी 72 लाख रुपए के टेंडर की राशि को बढ़ाकर करीब 2.50 करोड़ रूपए करना अपने आप में घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार अकेला ऐसा काम नहीं कर सकता और इसमें पानीपत के वरिष्ठ भाजपा नेताओं व नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को तो लूट का अड्डा मान लिया गया है। जबकि भाजपा नेता सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बतलाते है और सरकार द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाने की बात करते है। लेकिन पानीपत की जनता के मन में अंदेशा है कि इस तरह के टेंडरों में मिलीभगत करके भारी घोलमाल हो रहा है।

जांच एजेंसी पर इसलिए भरोसा नहीं

इसलिए आम आदमी पार्टी व पानीपत की स्थानीय जनता हरियाणा सरकार से मांग करती है कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्ष और इस बार गंठबंधन सरकार के करीब 2 वर्ष के कार्याकाल में जितने भी टेंडरों की राशि को एक्सटेंड किया गया, उनकी सीबीआई से जांच करवाई जाए, ताकि पानीपत की जनता को सारी सच्चाई का पता चल सके। वहीं राकेश चुघ ने कहा कि पानीपत शहर वासियों को प्रदेश सरकार की किसी जांच एजेंसी पर इसलिए भरोसा नहीं है कि वह सरकार के दबाव में आ सकती है। इसलिये इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और जनता को भी अब समय का इंतजार है। चुघ ने कहा कि जब भाजपा के पार्षद, मेयर, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री ईमानदार है तो यह भ्रष्टाचार कैसें हो रहा है। इस मौके पर सोमनाथ वधवा, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।