आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के गांव काबड़ी की नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधायक महीपाल ढांडा का गांव में पहुंचने पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक महीपाल ढांडा ने नई पंचायत के सरपंच व पंचों को शुभकामना देते हुए कहा कि गांव काबड़ी में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं रहने देंगे। गांव के चहुंमुखी  विकास के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से प्रपोजल एवं एस्टीमेट बनाकर उनको दे और उन विकास कार्यो के लिए सरकार की तरफ से रुपए लेकर आना उनका काम है।

बिना किसी भेदभाव के गांव का विकास करवाने का काम करें

मौजूदा सरपंच व पंचों से आह्वान किया कि वे बिना किसी भेदभाव के गांव का विकास करवाने का काम करें। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं को सभी लोगों को लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सोनू जोगी, पूर्व सरपंच रामनिवास पप्पू, पूर्व सरपंच जिले सिंह, पूर्व सरपंच पति संजय, इंद्र सिंह चौहान, नवीन, विक्की रावल, टीटू सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook