(Panipat News) पानीपत। डाइट पानीपत द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजापुर ने भी हिस्सा लिया। इस आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजापुर को प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार व टी.जी.टी. अनिल कुमार ने इस युवा संसद की तैयारी करवाई। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने इसमें सहयोग किया और अब 10 फरवरी को मंडल स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजापुर में होगा।
Panipat News : पाइट संस्कृति स्कूल अंसल में भव्य पुस्तक मेला एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन