Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Nizampur,पानीपत : रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर पानीपत में सतयुग दर्शन ट्रस्ट के पदाधिकारी ने मानवता ओलंपियाड को लेकर विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया। सतयुग दर्शन ट्रस्ट के पदाधिकारी मीनू बजाज, कविता नारंग, ममता बत्रा, रशिमी सपरा, तान्या बजाज, किशोर पाहवा, साक्षी (अम्बाला) ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन क्विज है, जो कि एक मार्च से शुरु हो गई है। इस प्रतियोगिता में जो छात्र ज्यादा अंक हासिल करेगा, उस छात्र व विद्यालय को ट्रस्ट की ओर से 7 सितंबर 2023 को प्रशंसा पत्र और विशेष पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी कविता व सुनीता ने की।
विद्यालय परिसर में बड़ का पौधा लगाया गया
कला अध्यापक सुरेंद्र राठी व करिश्मा बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चो में नैतिक मूल्य का समावेश, अनुशासन, वैदिक साहित्य, संस्कार, सदभाव, मानवता, सहनशील, योग और अध्यात्म के प्रति जागरूक करना है, ताकि हमारी आने वाली युवा पीढी सभ्य और सशक्त बनकर सभ्य समाज का निर्माण करके एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा कर सके। ताकि हमारा राष्ट्र नित्य नए – नए आयाम स्थापित कर सके। यह तभी संभव हो सकेगा जब हमारे बच्चे सर्वगुण संपन्न होंगे। अन्त में विद्यालय परिसर में बड़ का पौधा ट्रस्ट के पदाधिकारियो के द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।