Aaj Samaj (आज समाज),Government of India Skill Development, पानीपत: कौशल विकास एवं उद्यम शील मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान निज बुड एवं जन शिक्षण संस्थान जिला पानीपत द्वारा फ्रेंड्स इंजीनियरिंग सुखबीर सिंह मलिक सनौली रोड पानीपत के यहां नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने एवं नए स्टार्टअप में आने वाली मुश्किलों को दूर करने के लिए एक कैंप लगाया गया। पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को

35 से अधिक प्रतिभागियों ने उद्योग लगाने की बारीकियों को समझा

सुखबीर सिंह मलिक सनोली रोड स्थित फ्रेंड्स इंजीनियरिंग के यहां लगभग 35 से अधिक प्रतिभागियों ने उद्योग लगाने की बारीकियों को समझा। एल पी भट्ट प्रोग्राम डायरेक्टर निज बुड ने कहा कौशल विकास एवं उद्देश्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम 17 मई से 22 मई तक चलाया जा रहा है इस में इंटर्नशिप गवर्नमेंट प्रोग्राम में आने वाली पीढ़ियों स्किल युक्त किया जा रहा है। आज इन प्रतिभागियों को इस तरह की इंडस्ट्री दिखाना और उनको बेसिक इंडस्ट्री खड़ी करने के लिए 5 पॉइंट प्रोग्राम से समझाया गया। यह किस प्रकार से अपनी इंडस्ट्री को खड़ा किया जा सकता है उसका उदाहरण सुखबीर सिंह मलिक है, जिन्होंने एक खराद मशीन से इतनी बड़ी इंडस्ट्री को खड़ा किया है।

भविष्य के लिए शिक्षा और स्किल बहुत जरूरी

फ्रेंड्स इंजीनियरिंग के मालिक सुखबीर सिंह मलिक ने कहा आने वाली पीढ़ी के बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा और स्किल बहुत जरूरी है क्योंकि नौकरियां सभी के लिए नहीं है इसलिए जिनके पास टैलेंट होगा वह अपना उद्योग खड़ा कर सकेंगे। अपने नए उद्योग को लगाने में आने वाली दिक्कतों को प्रतिभागियों के साथ बारीकी से साझा किया। जसवंत कुंडू डायरेक्टर जन शिक्षण संस्थान ने कहा आने वाली प्रतिभागियों की भविष्य के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी जरूरी है जिसके लिए आज हम यहां फ्रेंड्स इंजीनियरिंग सुखबीर मलिक के यहां आए हैं क्या हमें उद्योग में आने वाली दिक्कतों का समाधान मिला है। सुखबीर सिंह मलिक एक समाजसेवी एवं बच्चों की शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।