Property Id : प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल, घर बैठे स्वयं ऑनलाईन कर सकते हैं प्रॉपर्टी आईडी अपडेट

0
228
Panipat News/ Government launched portal to improve property ID
Panipat News/ Government launched portal to improve property ID

Aaj Samaj (आज समाज),Property Id, पानीपत : शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए प्रदेश सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लांच किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकता है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त राहुल नरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर निगम में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा सत्यापन व अपडेट का विकल्प देकर राहत प्रदान की है।

यह सुविधा विभाग द्वारा 15 मई तक दी गई है

उन्होंने बताया कि पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी सम्बंधित व अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर शहरवासी यूएलबीएचआरवाईएनडीसीडॉटओआरजी पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख सकेंगे। विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी आईडी में अगर त्रुटि है तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा विभाग द्वारा 15 मई तक दी गई है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  MP Kartikeya Sharma : भारत दुनिया का सबसे युवा देश, युवाओं की समस्या उठाना मेरी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook