आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में गुरुवार को रोहतक सेना भर्ती कार्यालय की टीम द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि आर्मी की टीम द्वारा छात्रों को अग्निवीर भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेना की अग्निवीर भर्ती में जिन छात्रों के पास दो वर्षीय आईटीआई का डिप्लोमा है, उन्हें भर्ती में 40 बोनस अंक मिलेंगे और एक वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा लेने वाले छात्रों को बोनस के रूप में 30 अंक मिलेंगे। सेना की टीम ने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण छात्र भी अग्निवीर बन सकते हैं।आईटीआई पास आवेदकों को अग्निवीर में विशेष प्राथमिकता मिलेगी।
आईटीआई पास छात्रों का चयन अग्निवीर की तकनीकी कैटेगरी में होगा
आर्मी भर्ती कार्यालय रोहतक से आए राजकुमार ओरान व एनएन सिंह ने मोटिवेशन कैंप में छात्रों को सभी जानकारी डिजिटल मीडिया के माध्यम दी, और बताया कि आईटीआई उत्तरण छात्र सेना के तकनीकी विभाग में भर आईटीआई पास छात्रों का चयन अग्निवीर की तकनीकी कैटेगरी में होगा। अब तक आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए रेलवे में लोको पायलट या अन्य संस्थानों में पद प्राप्त करना ही मुख्य आकर्षण हुआ करता था, पर अब सरकार ने सेना में बोनस अंकों का प्रावधान कर आईटीआई पास छात्रों को सेना से जुड़ने का भी अवसर प्रदान किया है।
अग्निवीर के सेवाकाल के बाद छात्र ट्रेड अप्रेंटिस के तहत डीआरडीओ नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड, मझगांव डॉक लिमिटेड, सेल, भेल आदि में भी सेवा कर सकते हैं।
4 वर्षों के लिए भर्ती का प्रावधान
अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर अब 20 मार्च 2023 तक कर दी है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए वैबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीर भारतीय सेना में 4 वर्षों के लिए भर्ती का प्रावधान है, साथ ही उसे सेवानिवृत्ति के साथ सेवा निधि पैकेज दिए जाने की योजना भी इस स्कीम में शामिल है। सेना की टीम ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का पैकेज मिलेगा। जो चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा इसके अलावा योजना में लिस्ट और हार्ड शिफ्ट एलाउंस भी मिलेंगे। 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलेगी जो कि टैक्स फ्री होगी छात्रों ने सेना की टीम द्वारा दी गई जानकारी को लाभप्रद बताया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका रंजना शर्मा, वर्ग अनुदेशकों में रमेश कुमार, अशोक कुमार, मोहन शर्मा, रविंद्र सिंह व अनुदेशकगण मौजूद रहे।