आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अखिल भारतीय किसान सभा केगांव किवाना और गांव डिकाडला में इकाइयों के सम्मेलन किए गए। जिन्हें जिला संयोजक सुरेंद्र मलिक और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सुनील दत्त ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा गठबंधन नेतृत्व वाली मोदी सरकार किसान, मजदूर विरोधी काले कानून बनाकर अडानी अंबानी देश के बड़े पूंजीपतियों और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गुलाम बनाने का जो षड्यंत्र रचा है अब सरकार ने जवानों पर हमला बोला है।

अग्निपथ योजना की किसान सभा कड़े शब्दों में निंदा करता है

देश की तीनों सेनाओं में नई अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने की योजना के षड्यंत्र के तहत देश की सेना का निजीकरण करने ठेकेदारी प्रथा लागू करने, स्थाई रोजगार खत्म करने, सेना में पेंशन खत्म करने के का कार्य किया जा रहा है। किसान सभा कड़े शब्दों में निंदा करता है। किवाना गांव की इकाई सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रधान शीशपाल शर्मा, सचिव कुलदीप छोकर, मनोज कोषाध्यक्ष, उप प्रधान कंवर सिंह छौकर, सह सचिव समें सिंह, सतीश दिनेश शर्मा को चुना गया। जबकि गांव डिकाडला इकाई सम्मेलन में सर्वसम्मति से कमलेश को प्रधान, सचिव सुनीता, कोषा अध्यक्ष अनिल कुमारी, उप प्रधान, सह सचिव सरोज और बलवान सिंह को सदस्य चुना गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन