Government Girls Senior Secondary School Siwah के प्रतिभाशाली छात्राओं को सरपंच ने सम्मानित किया 

0
229
Panipat News/Government Girls Senior Secondary School Siwah
Panipat News/Government Girls Senior Secondary School Siwah
Aaj Samaj (आज समाज), Government Girls Senior Secondary School Siwah, पानीपत : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या रेखा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन प्रार्थना सत्र के साथ हुआ। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं तथा 10वीं कक्षाओं की 2023 की परीक्षाओं में जिन छात्राओं ने मेरिट प्राप्त की, उन्हें ग्राम सिवाह की सरपंच सुनीता देवी कादियान तथा आर्य रणदीप कादियान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विद्या से ही बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश होता है

समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या रेखा ने कहा कि विद्या से ही बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश होता है इसीलिए हमारे देश में आरंभ से ही विद्या का सम्मानित स्थान रहा है। उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में कुल 57 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से मेरिट 75 प्रतिशत से अधिक 41 बच्चों ने प्राप्त की। 12 बच्चों ने प्रथम स्थान 2 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त कर किए।  कला संकाय में रितु रानी ने 96.4 प्रतिशत, सानिया ने 92 प्रतिशत, काजल ने 94.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वाणिज्य संकाय में काजल  ने 93 प्रतिशत प्रीति पुत्री ने 79.6 प्रतिशत महक  ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया।

शिक्षा ही मनुष्य के उत्थान का सर्वश्रेष्ठ साधन

10वीं कक्षा में कुल 72 बच्चों ने भाग लिया जिसमें मेरिट 75 प्रतिशत से अधिक 27 बच्चों ने प्राप्त की प्रथम श्रेणी 31 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी 10 बच्चों ने प्राप्त की वहीं 70 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे 97 प्रतिशत 4 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अंक प्राप्त कर परिणाम में आगे रहे प्रियंका ने 93.2 प्रतिशत कोएना ने 92 प्रतिशत शिल्पा  ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर नया इतिहास बनाया। सिवाह की सरपंच सुनीता देवी कादियान ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य में आंतरिक शक्ति जागृत होती है, शिक्षा ही मनुष्य के उत्थान का सर्वश्रेष्ठ साधन है।