22 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल:डीसी

0
182
Panipat News/Government and private schools will remain closed till January 22: DC
Panipat News/Government and private schools will remain closed till January 22: DC
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 21 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते विद्यालयों में 21 जनवरी तक घोषित किए गए। शीतकालीन अवकाश के मद्देनजर जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालय 22 जनवरी (रविवार) तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय सरकार के इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी

डीसी ने कहा कि कोई भी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर केवल कक्षा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी। बोर्ड परीक्षा के मद्येनजर सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की वे जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में उक्त आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाएं।