Govansh Gaushala Seva Sangh Haryana : गोवंश गौशाला सेवा संघ हरियाणा का प्रदेश कार्यालय होगा पानीपत में

0
512
Panipat News/Govansh Gaushala Seva Sangh Haryana
Panipat News/Govansh Gaushala Seva Sangh Haryana
  • संघ के सरपरस्त राजेन्द्र गावड़िया शनिवार को करेंगे उद्घाटन
Aaj Samaj (आज समाज), Govansh Gaushala Seva Sangh Haryana, पानीपत: गोवंश गौशाला सेवा संगठन हरियाणा का प्रदेश कार्यालय पानीपत में होगा। इस कार्यालय का उद्घाटन संगठन के सरपरस्त राजेन्द्र गावड़िया शनिवार को जीटी रोड स्थित श्री गौशाला सोसायटी में करेंगे। संगठन समिति के कॉर्डिनेटर कुलबीर खरब ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय का उद्घघाटन कार्यक्रम शनिवार को प्रात 10 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर कि गौशालाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने जिला के निवासियों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी ज्यादा से ज्यादा सख्या में इस कार्यक्रम में पंहुच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।