1400 विद्यार्थियों को अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प दिलवाया

0
301
Panipat News/Got 1400 students resolved to never take any kind of intoxicant in their life.
Panipat News/Got 1400 students resolved to never take any kind of intoxicant in their life.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कौशल  हरियाणा की तरफ से हरियाणा प्रदेश की सह संयोजिका डॉक्टर श्वेता सिंह रही। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घणगस ने की। इस अभियान का आयोज प्रात:काल मे प्रार्थना स्थल पर ही किया गया। जिसमें 1400 विद्यार्थियों को अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प दिलवाया। जिसमें सभी बच्चों ने ईश्वर को साक्षी मानकर यह संकल्प लिया कि अपने पूरे जीवन में कभी भी किसी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करेंगे।

 

 

Panipat News/Got 1400 students resolved to never take any kind of intoxicant in their life.
Panipat News/Got 1400 students resolved to never take any kind of intoxicant in their life.

नई पीढ़ी को नशे के सेवन से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

नशा मुक्त समाज बनाने में अपने साथियों व नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए हर माह एक व्यक्ति को इस आन्दोलन से जोड़ने का संकल्प कराएंगे। इसके अलावा हम यह भी संकल्प लेते हैं कि राष्ट्रहित और समाज हित में अपनी आखरी सांस तक नई पीढ़ी को नशे के सेवन से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्राचार्य मनीष घणगस ने विद्यालय पहुंचने पर सभी अतिथियो का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि नशा इन्सान को अंदर से खोखला कर देता है जिन्हे नशे की लत लग जाती है वे इतनी आसानी से नही छुटती। नशा व्यक्ति का घर परिवार भी नष्ट कर देता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा

ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित

ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर