Aaj Samaj (आज समाज),Good Touch Bad Touch,पानीपत:
पानीपत बाल भवन में चल रहे समर कैम्प में महिला थाना प्रभारी संगीता एस आई रविन्द्र कुमार व महिला थाना की टीम पहुंची। थाना प्रभारी संगीता ने बच्चों को गुड टच बैड टच पर जानकारी दी। बच्चों को बताया कि कोई गलत तरीके से छुए तो तुरंत इस बारे में परिवार को बताएं। साथ ही कुछ गलत होने की आशंका पर डायल 112 को सूचना देने बारे में भी बताया।

खान पान के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी भी रख रहे हैं ख्याल

जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने इस मौके पर बच्चो को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। रितु राठी ने बताया कि 30 जून तक हर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कैंप में हर रोज अलग अलग तरह के सेमिनार लगाएंगे। उन्होंने बताया कि कैम्प में बच्चो के खान पान के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी भी ख्याल रखा जा रहा है।

पहले डरे फिर फ्रेंडली हो गए पुलिस से बच्चे

कैम्प में थाना प्रभारी जैसे पहुंची उन्होंने बच्चो से पूछा कितने बच्चों को पुलिस से डर लगता है, तो ज्यादातर बच्चों ने हाथ उठाए। थाना प्रभारी संगीता ने बच्चों को समझाया पुलिस से आम आदमी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस से अपराधियों को डरने की जरूरत है।पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे तैयार है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी सहयोग टीम के प्रधान गौरव लिखा मौजूद रहे।