Gold Jewelry Stolen : सिठाना गांव के एक मकान से सोने के गहने चोरी 

0
259
Aaj Samaj (आज समाज),Gold Jewelry Stolen, पानीपत : सिठाना गांव के एक मकान से सोने के गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मनोज वासी सिठाना ने बताया कि वह रिफाइनरी में काम करता है और शनिवार को वह दोपहर के समय रिफाइनरी गया था और शाम को जब वह घर वापस आया तो उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने के गहने एक टीका, एक अंगूठी , नाक का कोका और नाक की नथनी के अलावा 11 सौ रुपए नगद गायब मिले । जिन्हें अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर हमें हमारा सामान दिलवाया जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook