Aaj Samaj (आज समाज), Global Olympiad Foundation, पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में गुरुवार को ‘ग्लोबल ओलंपियाड फाउंडेशन’ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में ऑफलाइन और द्वितीय चरण में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली गई। परीक्षा गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों से संबंधित थी। जिसमें विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, कांस्य पदक और रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में तार्किक क्षमता, गणितीय ज्ञान और वैचारिक शक्ति की वृद्धि के लिए किया गया। प्रतियोगी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार  मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं बच्चों में ज्ञानार्जन और सृजनात्मकता को बढ़ाने का काम करती हैं और उन्हें उन्नति के शिखर पर अग्रसर करती है।