पानीपत। खुद भूखा रह कर किसी को कुछ खिलाकर तो देखिए कुछ यूं इंसानियत का फर्ज निभाकर तो देखिए उक्त विचार पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने श्री आदर्श जन सेवा समिति द्वारा आयोजित समिति के 162 वें मासिक राशन वितरण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहे। राजीव परुथी ने कहा मासिक राशन वितरण का जो कार्यक्रम पिछले काफी सालों से जो यह संस्था कर रही है, यह काफी काबिले तारीफ है। प्रधान प्रवीण नारंग एवं संस्था के सभी लोगों को राजीव परुथी ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। राजीव के अनुसार किसी के पेट की भूख को मिटाने से बढ़कर जीवन में कोई कार्य नहीं  है, प्यासे को पानी पिलाना और राशन वितरण करना जैसा कार्य में शामिल होना ही एक अपने आप में सौभाग्यशाली है। संस्था के सभी लोगों ने राजीव परुथी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। प्रधान प्रवीण नारंग में कहा हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है कि हम राजीव परुथी जैसे इंसान हमारी संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे एवं जुड़े हैं। इस मौके पर कोष अध्यक्ष यश माटा, सहसचिव महेंद्र गंगवानी, हरीश सोनी, कृष्णा खट्टर, पंकज सचदेवा आदि मौजूद रहे।