आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (मतलौडा)। स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय यूनिवर्सिटी यूथ फैस्टिवल का सोमवार को आगाज हुआ। यह युथ फैस्टिवल भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय खानपुरकलां के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें पानीपत, जींद, सोनीपत, जिलों के 10 कॉलज की छात्राएं हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. सुदेश व विशिष्ठ अतिथि महासिंह पूनिया निदेशक विद्यार्थी एवं कल्याण विभाग कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय रहे ने दीप प्रज्जचलित कर कार्यकम का शुभआरंभ किया।
युथ फैस्टिवल के प्रथम दिन चार स्टेज बनाई
युथ फैस्टिवल के प्रथम दिन चार स्टेज बनाई गई। जिनमें छात्राओ ने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से अपनी प्रतिभा पेश की। छात्राओ ने अंधविश्वास एवं पाखंड समेत सामाजिक बुराईयों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम पेश कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। छात्राओ ने कोरियोग्राफी, माइम, वन एक्ट पले, शास्त्रीय नृत्य, सामान्य समूह गायन, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ हिन्दी व पंजाबी, चित्रकारी, रंगोली व पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। कार्यकम के संयोजक कॉलेज प्रिंसीपल संदीप कंधवाल तथा संगठन सचिव उपप्रधानाचार्य प्रो. डॉ रामनिवास जंगम रहे।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया