पानीपत। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के भिवानी जिले के गांव धनाना की रहने वाली बॉक्सर नीतू घणघस ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में नीतू ने कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया।
नीतू घणघस को आगे बढ़ने की कामना की
जिसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित किया। नीतू के इस इतिहासिक पंच की हरियाणा घणघस खाप के प्रधान एडवोकेट जगदीप घणघस ने भी बधाई दी है। उनके साथ-साथ खाप के सदस्य दिलावर घणघस, सुल्तान घणघस, महाबीर व गुलाब गांव बांध सहित मास्टर रंधावा ने भी बधाई दी है। सभी ने भविष्य में होने वाली एशियन व ओलंपिक खेलों के लिए नीतू घणघस को आगे बढ़ने की कामना की।