Panipat News : आईबी कॉलेज में गेट- सेट- पिच प्रतियोगिता का आयोजन

0
78
Get-Set-Pitch competition organized in IB College

(Panipat News) पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में गेट- सेट- पिच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है इसी के तहत हम समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाते रहते हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके और उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रतियोगिताओं को करने से विद्यार्थियों में पब्लिक स्पीकिंग, रचनात्मक कलाएं इत्यादि स्किल विकसित होती है और इस स्किल के माध्यम से वह इस महाविद्यालय से निकलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और कहा कि आज के विद्यार्थियों को किताबी पढ़ाई के साथ रोजगार की दशा में भी आगे बढ़ाना है इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए इस तरीके की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इस प्रतियोगिता में गौतम ने प्रथम स्थान ईशा, आशना और पूजा ने द्वितीय स्थान हिमांशी, पूजा, सुगम, गुनगुन ने तृतीय स्थान और साहिल, वंश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आंचल ने अहम भूमिका निभाई एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य कॉलेज में आयोजित हुआ शिक्षा मंत्री महिपाला ढांडा का सम्मान समारोह