Aaj Samaj (आज समाज),Get Aadhaar Card Updated,पानीपत : जिला के सभी नागरिकों को पिछले 10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा। आधार कार्ड के अपडेट के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपडेट करवाना होंगे। इस संबंध में एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढुल ने वीरवार को सभी संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपडेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें।
  • नागरिक स्वयं भी आधार पोर्टल पर कर सकते है अपडेट: एसडीएम

आधार कार्ड में आवश्यक दस्तावेजों को जल्द से जल्द अपडेट करवा लें

उन्होंने जिला के नागरिकों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में आवश्यक दस्तावेजों को जल्द से जल्द अपडेट करवा लें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को अपडेट करवाने की अंतिम तिथि 14 जून थी, जिसको बढ़ाकर अब 14 सितम्बर 2023 कर दिया गया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, डाक विभाग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग कर बच्चों सहित सभी नागरिकों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक स्वयं भी माईआधारडॉटयूडीआईजीओवीडॉटइन ऐप के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।