याशी कंपनी के साथ अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से चढ़ी आम जनता की बलि : जोगिंदर स्वामी

0
225
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत। याशी कंपनी के सर्वे ने शहर का बेड़ा गर्क कर दिया है। यासी कंपनी के साथ अधिकारियों और नेताओं के बीच मिलीभगत से आम जनता की बलि चढ़ी है। यह आरोप जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम जनता को अपना हाउस टैक्स ठीक करवाने के लिए अफसरों और दलालों को घूस देकर काम करवाना पड़ेगा। शहर में चारों तरफ चर्चा है कि अधिकारियों ने एक तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के माध्यम से यासी कंपनी के साथ सांठगांठ कर इस कार्य को अंजाम दिया।

ट्रिपल इंजन के नेता कुंभकरणी नींद सो रहे हैं

सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि पूरे शहर को 70 से 80 प्रतिशत अवैध दिखा दिया गया। यहां तक कि मॉडल टाउन और टीपी स्कीम के तहत सरकार द्वारा बसाई कई कालोनियों मैं भी 70 से 90 प्रतिशत अवैध दिखा दिए गए हैं। इतना बड़ा मामला होने के बाद भी ट्रिपल इंजन के नेता कुंभकरणी नींद सो रहे हैं। याशी कंपनी को शहर की प्रॉपर्टी का जीपीएस लोकेशन के हिसाब से सर्वे करने का कार्य दिया गया था, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी ना करके लोगों को आने वाले समय में संकट में डालने का कार्य किया और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा दलाल और अधिकारी खुलेआम गरीब जनता का शोषण करेंगे।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook