पानीपत। शनिवार को नूरवाला की मोती कालोनी स्थित मोहित पब्लिक हाई स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए कहा कि यह बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है। राजेंद्र पाल ने बच्चों से कहा की उन्हें जीवन में सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा किरण रानी ने बच्चों से कहा कि प्रतियोगिताएं जीवन को निखारने का एक माध्यम है। प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मधुबाला, नितिन कुमार, अनुसुधा, शीतल, सोनिया, सरिता, सिमरन, ममता, मोनिका, पूजा, जिया, खुशी, भूमिका, तनु, मानसी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।