Aaj Samaj (आज समाज),Gender Equality,पानीपत : जीटीरोड स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लैंगिक समानता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी परविंदर कौर ने आंगनवाड़ी वर्कर सीडीपीओ सुपरवाइजर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लडक़े और लडक़ी में भेदभाव नहीं बरतना चाहिए सभी को समान शिक्षा का अधिकार देना चाहिए। यह समाज व देश के हित में है। उन्होंने कहा कि आम अमूमन देखने में आया है कि हम लड़के और लड़की के पोषण में भेदभाव रखते हैं हमें अपनी इस सोच को बदलना होगा।

 

आज लड़के व लड़कियां हर क्षेत्र में बराबर

कार्यक्रम में सामान्य अस्पताल की डॉ. मीनाक्षी ने समानता पर जोर देते हुए कहा कि आज लड़के व लड़कियां हर क्षेत्र में बराबर है। हमे दोनों को बराबर के अवसर प्रदान करने चाहिये इससे समाज में बदलाव आयेगा व महिलाओं को और अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस मौके पर जिले की सभी खंडों की आंगनबाड़ी वर्कर सीडीपीओ और सुपरवाइजर मौके पर मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Karnal News : भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया इनाम घोषित

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 16 June 2023 : मिथुन राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook