गीता यूनिवर्सिटी पानीपत का दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक एंड डिज़ाइन के साथ हुआ एमओयू साइन
Panipat News/Geeta University Panipat signs MoU with Delhi School of Architecture and Design
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गीता यूनिवर्सिटी पानीपत का दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक एंड डिज़ाइन के साथ एमओयू साइन हुआ है। इस अवसर गीता यूनिवर्सिटी के वाइस चांलसर डॉ विकास सिंह व दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक एंड डिज़ाइन के निदेशक तरुण गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर अनुबंध किया। अब छात्र इंटीरियर डिजाईनिंग के क्षेत्र में भविष्य सवार सकेंगे।
Panipat News/Geeta University Panipat signs MoU with Delhi School of Architecture and Design
अनुबंध के आधार पर यूनिवर्सिटी के छात्र सीधे इंड्रस्टी से जुड़ पाएंगे
गीता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह ने बताया कि गीता यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक एंड डिजाईनिंग के बीच हुए अनुबंध के आधार पर यूनिवर्सिटी के छात्र सीधे इंड्रस्टी से जुड़ पाएंगे। अब छात्र पढ़ाई के साथ-साथ इंड्रस्टी में इंटर्नशिप कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ाई के साथ कमाई भी कर पाएंगे। पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्हें किसी भी कंपनी में ट्रेनिंग की या इंटर्नशिप की जरूरत नही पड़ेगी। छात्र अपनी डिग्री पूरी करते ही अच्छे पैकेज पर जॉब पा सकते है।