गीता विश्वविद्यालय पानीपत को शिक्षा जगत में इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं बेस्ट प्लेसमेंट एंड फैकल्टी अवार्ड से नवाजा

0
348
Panipat News/Geeta University Panipat has been awarded the Emerging Private University and Best Placement and Faculty Award in the world of education.
Panipat News/Geeta University Panipat has been awarded the Emerging Private University and Best Placement and Faculty Award in the world of education.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नौल्था स्थित गीता विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक (उत्तम परिणाम), खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों व पूर्णत: सुविधा संम्पन्न व अनुशासित है, जिसके कारण इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 ने गीता विश्वविद्यालय , पानीपत को शिक्षा जगत में “इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं बेस्ट प्लेसमेंट एंड फैकल्टी” अवार्ड  से नवाजा। उक्त अवार्ड संगम लाल गुप्ता (सदस्य लोकसभा) व रीटा बहुगुणा जोशी (सदस्य लोकसभा) द्वारा गीता विश्वविद्यालय के चांसलर एस पी बंसल व प्रो. चांसलर अंकुश बंसल को प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे

उन्होंने गीता विश्वविद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि राष्ट्र को ऐसे महत्वपूर्ण व अग्रसर विश्वविद्यालयों की आवशयकता है और ये ही तकनिकी क्षेत्र में नवीन आविष्कार कर सकते है। इस अवसर पर चांसलर एसपी बंसल ने आश्वासन दिया कि इसी लग्न व आंतरिक शक्ति से विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और इसकी प्रतिष्ठा को राष्ट्रिय सत्तर पर बनाए रखेंगे।

प्रतिष्ठा को भविष्य में भी कायम रखने का आश्वासन दिया

समर्पित, परिश्रमी, लगनशील व कर्मठ प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों का विवरण दिया तथा भावी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। गीता विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डा. विकास सिंह व प्रो वाईस चांसलर डा. गुलशन चौहान ने इस महान उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों को दी तथा कहा कि उनके प्रयासों के बिना यह सम्भव न हो पाता तथा इस की प्रतिष्ठा को भविष्य में भी कायम रखने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन