• गीता यूनिवर्सिटी बनी सिल्वर बैंड हासिल करने वाली क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर वर्ल्ड इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग में गीता विश्वविद्यालय नौल्था को नई शिक्षा नीति को अपनाकर शिक्षा सुधार व छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए सिल्वर बैंड रैंकिंग से नवाजा गया है। इससे विश्वविद्यालय प्रसाशन व छात्रो में खुशी का माहौल है। गीता विश्वविद्यालय नौल्था के वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह व प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने बताया कि आर वर्ल्ड रैंकिंग इंस्टिट्यूशनल में सिल्वर बैंड हासिल करने वाली गीता यूनिवर्सिटी हरियाणा की तीसरी और क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी है। प्रो. चांसलर अंकुश बंसल ने कहा कि यूनिवर्सिटी को मिली इस उपलब्धि को आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करने का बल मिलेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन व स्टाफ बधाई के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook