गीता विश्वविद्यालय में आने वाली फिल्म हरियाणा के कलाकारों ने मचाई धूम 

0
349
Panipat News/Geeta University Panipat
Panipat News/Geeta University Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आने वाली फिल्म “हरियाणा” के निर्देशक संदीप बस्वाना व स्टार कास्ट यश टोंक, अश्लेशा सावंत, मोनिका शर्मा और टीम के सदस्य फिल्म के प्रमोशन के लिए गीता यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। यूनिवर्सिटी के चांसलर एस पी बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, अंकुश बंसल, वाईस चांसलर डा. विकास सिंह एवं प्रो वाईस चांसलर डा. गुलशन चौहान ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाए दी।

विद्यार्थियों को देख कर उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई

यश टोंक जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जैसे में और मिसिज खन्ना, जय हो, फैमिलीवाला, रॉकी हेंडसम, मणिकर्णिका आदि ने विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए अपनी नई फिल्म के गीत गाए व एक्टिंग की और कहा कि विद्यार्थियों को देख कर उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई। उन्होंने बताया हरियाणा एक रोमांटिक कॉमेडी है, और यह भाइयों के बीच भाईचारे और प्यार को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म में सब से बड़े भाई महेंद्र का किरदार निभा रहे है। यह एक प्यारी, रोमांटिक कॉमेडी है। कलाकारों और क्रू को उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म को प्यार और समर्थन देंगे। निर्देशक संदीप बस्वाना ने कहा की  इस फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है और हर वर्ग को पसंद आएगी।

हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है

फिल्म “हरियाणा” व स्टार कास्ट यश टोंक, अश्लेशा सावंत, मोनिका शर्मा से रूबरू होने को लेकर विद्यार्थियों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियो के जोश को देखकर टीम के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन व गीता यूनिवर्सिटी की सराहना की और कहा की गीता यूनिवर्सिटी सही मायने में विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास की और अग्रसर है।
इस अवसर पर बोलते हुए गीता यूनिवर्सिटी के चांसलर एस पी बंसल ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने बहुत जरूरी है, क्योंकि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है और इस प्रकार के कार्यक्रम को देखकर उनको भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़ें : ज्यादा खट्टा और मीठा खाते है तो हो जाएं सावधान, सेहत और खूबसूरती को करें खराब

ये भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक

ये भी पढ़ें : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी 

Connect With Us: Twitter Facebook