पानीपत। स्थानीय एमजेआर संस्थान में गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया तथा उत्सव की तैयारी को अंतिम रूपरेखा दी गई। गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन दिनांक 20 जुलाई, दिन शनिवार, समय प्रातः 6 बजे से श्याम बाग पानीपत में होगा। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज  द्वारा गीता संदेश एवं आशीर्वाद प्रवचन प्रातः 8:00 बजे दिया जाएगा। गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर पानीपत शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के भक्तजन भी महाराज से आशीर्वाद लेने आएंगे। विभु पालीवाल ने बताया कि सभी भक्तजनों को महाराज श्री द्वारा अभिमंत्रित पौधा भी वितरित किया जाएगा। सुनील ग्रोवर ने बताया की सुबह का नाश्ता एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था को भक्तजनों के लिए किया गया है। गुरु पूर्णिमा उत्सव के स्थल की व्यवस्था सूरज दूरेजा, अनिल मदान एवं विकास गोयल जी की देखरेख में रहेगी। अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता सेवा समिति के  सुरेश अरोड़ा, चंद्रशेखर शर्मा ,विभू पालीवाल, सूरज दूरेजा, सुनील ग्रोवर,  अंकुश बंसल,अनिल मदान, विकास गोयल, अर्जुन देव नारंग ,राजू शर्मा, गुलशन चुघ, धीरज बत्रा एवं कंवर रविंद्र सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे!
मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम अभूतपूर्व रहेगा और भक्त जनों से  आह्वान किया की सपरिवार महाराज श्री का आशीर्वाद ग्रहण करें!