गीता का उपदेश है कि हर व्यक्ति को कर्म में विश्वास करना चाहिए : डॉ अजय गर्ग 

0
333
Panipat News/Geeta preaches that every person should believe in karma : Dr. Ajay Garg
Panipat News/Geeta preaches that every person should believe in karma : Dr. Ajay Garg
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को आईबी पीजी महाविद्यालय में पांच दिवसीय गीता अभिप्रेरणा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह मे मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग रहे। उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश है कि हर व्यक्ति को कर्म में विश्वास करना चाहिए। कर्म आपके हाथ में है, परिणाम नहीं इसलिए कर्म पर ध्यान लगाएं और उन्होंने संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. सोनिया  वर्मा  को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। इस सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विभिन्न धार्मिक चिन्हों की आकृति के अनुरूप दीपों की पंक्ति का भी प्रदर्शन किया गया।

प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.सुनीता ढांडा, डॉ.जोगेश व प्रो.सोनिया वर्मा ने निभाई। गीता अभिप्रेरणा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनय ने, द्वितीय स्थान शीतल ने, तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा ने, द्वितीय स्थान सिमरन ने, तृतीय स्थान अलका ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि, द्वितीय स्थान प्राची व तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा दिवस की छात्रा निशा विजयी रही। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम मे प्रो. अश्वनी गुप्ता प्रो. विनय भारती, प्रो. अंजली गुप्ता, प्रो. सोनल डोगरा, प्रो. नीतू, प्रो. रितु भारद्वाज, प्रो. मंजलि,प्रो. मोहित उपस्थित रहे।