Geeta Manishi Mahamandaleshwar Swami Gyananand Maharaj : एमजेआर निशुल्क स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाया गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज का जन्म दिवस

0
320
Panipat News/Geeta Manishi Mahamandaleshwar Swami Gyananand Maharaj
Panipat News/Geeta Manishi Mahamandaleshwar Swami Gyananand Maharaj
Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Manishi Mahamandaleshwar Swami Gyananand Maharaj, पानीपत : स्थानीय महात्मा ज्योति राव संस्थान द्वारा संचालित एम जे आर निशुल्क स्कूल के विद्यार्थियों ने परम पूज्य गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर हवन यज्ञ करके उनके जन्मदिवस को मनाया। श्रीमद् भागवत गीता का पाठ किया गया एवं फल एवं मिठाइयां विद्यार्थियों में वितरित की गई। इस अवसर पर सेवा प्रमुख कंवर एवम रविंद्र सैनी ने सभी विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवत गीता के पथ पर चलने के लिए स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा दिए गए उपदेशों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव सदमार्ग पर चलने, शिक्षा एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहने एवं दूसरों के प्रति सदैव सेवा भाव रखने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर गंगा धाम से पंडित निरंजन पाराशर ने हवन यज्ञ किया एवं सभी उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस पर शुभकामनाएं प्रदान की।