आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा

0
328
Panipat News/Geeta Mahotsav will be celebrated from December 2 to December 4 under the Amrit Mahotsav of Independence.
Panipat News/Geeta Mahotsav will be celebrated from December 2 to December 4 under the Amrit Mahotsav of Independence.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव का शुभारम्भ 2 दिसम्बर को हवन यज्ञ इत्यादि से होगा। इसी दिन प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया जाएगा। प्रदर्शनी 2 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन परिसर में लगाई जाएगी। इसी दिन जेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। 3 दिसम्बर को गीता सैमिनार, श्लोक उच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सायंकालिन आरती स्थानीय देवी मन्दिर में आयोजित की जाएगी। 4 दिसम्बर को शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समापन समारोह तथा दीप दान कार्यक्रम रखा जाएगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भाग लें।

गीता जयंती समारोह जिला स्तर पर इनोवेटिव तरीके से आयोजित किया जाए

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि गीता जयंती समारोह जिला स्तर पर इनोवेटिव तरीके से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करके गीता ज्ञान व इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने ने कहा कि गीता जयंती समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करवाने को कहा। आर्य कॉलेज में विभागों व विभिन्न संस्थाओं की योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल भी लगाई जाएगी। इन स्टॉलों में जीओ गीता की ओर से भी गीता के प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकें इत्यादि उपलब्ध रहेगी।